आपके विंटर बेबी की देखभाल करने के 9 तरीके
अगर आपसर्दी के मौसमा में अपने बचे को एक के बाद एक परत में लपेटने में बिज़ी हैं तो शायद आपको उस समय की याद आ रही होगी जब आपके पेरेंट्स भी सर्दियों के शुरू होते ही आपके साथ ऐसा ही किया करते थे| आपको वॉर्म रखना उनके लिए सबसे ज़रूरी था, जैसे आज आपके लिए आपके अपने बच्चे को सुरक्षित रखना ज़रूरी है|
एक विंटर बाबे के नये- नये पेरेंट्स होने के नाते आपकी सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चे को इस ठंड से बचना ही है|सर्दियों में न्यूबॉर्न्स का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है| लेकिन अगर आपके पास सही जानकारी हो तो आपकी ये मुश्किल आसान हो जाएगी|
आपके नवजात शिशु की पहली सर्दियों से सुरक्षा करने के लिए ये रहे कुछ ज़रूरी सुझाव|
Any views or opinions expressed in this article are personal and belong solely to the author; and do not represent those of theAsianparent or its clients.