एपीड्यूरल के बारे में 7 बातें जो सभी गर्भवती महिलाओं को पता होना चाहिए ।

indusparent ने गुरुग्राम के डब्लू-हॉस्पिटल के क्लीनिकल डायरेक्टर और एक जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रागिनी अग्रवाल से बात की I
लेबर के बारे में सोचने भर से ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है । हर माँ जो लेबर पेन से होकर गुजरती हैं वो यही मानती है की ये सबसे बड़ा और तीव्र दर्द होता है लेकिन ये एक नयी ज़िन्दगी भी आपको देता है ।
यही कारण है की अब ज्यादा से ज्यादा मॉम epidural anaesthesia का इस्तेमाल करने लगी हैं ताकि वो लेबर पेन के उस असहनीय दर्द से बच सकें । लेकिन epidural प्रोसेस से जुड़े कई मिथक आज भी मौजूद हैं जिनके बारे में बात करना आज के संदर्भ में और ज्यादा जरूरी हो गया है ।
इसी सिलसिले में indusparent ने गुरुग्राम के डब्लू-हॉस्पिटल के क्लीनिकल डायरेक्टर और एक जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रागिनी अग्रवाल से बात की और epidural work से सामान्य सवालों के जवाब जानने की कोशिश की ।
"शिशु का अपनी माँ गोद में होना जिसे कोई दर्द न हो रहा हो और जो पूरी तरह से अपने होश में हो, ये दवाइयों की खासियत है। । लेबर पेन को सबसे तेज़ दर्द के रूप में जाना जाता है। हमारे हॉस्पिटल में इस दर्द को कम करने के लिए epidural की low dose देने की policy है । "

#2 epidural process administer कैसे किया जाता है ?
Epidural शॉट देने से पहले हॉस्पिटल स्टाफ आपको एक ख़ास पोजीशन में बैठाएंगे । ज्यादातर आपको इस तरह से बैठाया जाएगा जहाँ से आपके स्पाइन ज्यादा दिखाई दें । एक छोटा prick आपके lower बेक में किया जाएगा जिससे catheter आपके शरीर में डाला जाएगा और धीरे धीरे आप दर्द को कम होता महसूस करेंगे । दवाइयाँ आपके bloodstream में एक साथ ही डाली जा सकती है या धीरे धीरे करके भी डाली जा सकती है । देलिवेरीसे पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में आपको चर्चा करनी चाहिए ।
अगले पन्ने के लिए क्लिक करे
#3 क्या epidural बेबी पर किसी तरह का असर डालता है ।
"इस प्रोसेस का बच्चे के स्वास्थ्य पर या माँ के स्वास्थ्य पर असर न के बराबर होता है ।"- डॉ. अग्रवाल .यहाँ पर ये जान लेना भी जरूरी है की कई और दवाइयाँ है जो delivery pain को कम करने के लिए दी जा सकती हैं और इनमे से ज्यादातर सभी दवाइयाँ माँ और बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित होती हैं ।
हालाँकि ये शुरुवाती कुछ मिनटों के लिए ये माँ के ब्लड प्रेशर को कम कर सकती हैं । लेकिन वहिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आपके डॉक्टर और anaesthesiologist आपको मॉनिटर करने के लिए वहां रहेंगे।
#4 क्या epidural से C-section की संभावना बढ़ जाती है ?
#5 क्या epidural से breastfeeding पर कोई असर पड़ता है ?
ये एक और मिथक है जो epidural के इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है । इसे साबित करने के लिए कोई ऐसी स्टडी मौजूद नहीं है । "नहीं, कई स्टडी और ट्रायल्स इस बात को साबित नहीं कर पाये हैं की epidural से breastfeeding पर कोई असर पड़ता है । " - डॉ. अग्रवाल
# 6 क्या epidural से लेबर की अवधि बढ़ जाती है ?
“हाँ, ऐसा होता है । सामान्य तौर पर ये अवधि 1 घंटे तक बढ़ जाती है ।" - डॉ अग्रवाल
#7. क्या इससे chronic backache बढ़ने की संभावना होती है ?
प्रेगनेंसी के पहले और बाद में कमर दर्द 90 फीसदी महिलाओं को रहती है इसका मतलब ये नहीं है की epidural के कारण ऐसा होता हो ।
"नहीं, ये गलत है। ये epidural को लेकर एक सामान्य मिथक है" -डॉ. अग्रवाल
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।