Couple chronicles pregnancy एक नए और कमाल के तरीके से

एक कपल ने अपनी प्रेगनेंसी को एक अनोखे तरीके से सहेजने का उपाय ढूंढा : स्टॉप मोशन एनीमेशन के द्वारा ।अपनी प्रेगनेंसी पर नज़र रखने के कई सारे तरीके हैं । इनमे से कुछ फनी हैं तो कुछ गंभीर।चाहे कोई भी तरीका आप चुनें वो आपके बेबी के progress को बहुत अच्छे तारीख और समय के हिसाब से दर्ज़ करते हैं, फिर चाहे वो मेन्टल हेल्थ हो या फिजिकल।
एक कपल ने अपनी प्रेगनेंसी को एक अनोखे तरीके से सहेजने का उपाय ढूंढा : स्टॉप मोशन एनीमेशन के द्वारा ।मिलिए amateur डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर मर्टन तमार्किन से । जब उन्हें अपनी वाइफ के प्रेगनेंसी का पता चला तो उन्होंने कुछ क्रिएटिव करने का प्लान बनाया ।
इसमें आप मर्टन और उनकी पत्नी को अपने बेबी की स्टॉप मोशन एनीमेशन मूवी के ओपनिंग सीन में देख सकते हैं ।
माँ के बढ़ते पेट को क्रिएटिव तरीके से दिखाने के लिए उन्होंने बलून फुलाने का विज़ुअल इफ़ेक्ट दिया । इसके बाद 9 महीनों तक कई क्लिप्स, और फ़ोटो की मदद से उन्होंने पुरे प्रेगनेंसी को कवर किया ।


एक बड़े बलून के बाद और 9 महीने के इंतज़ार के बाद आप देख ही सकते हैं की क्या कमाल की बिलकुल नयी चीज बनकर तैयार हो गयी । लेकिन ये अब भी रुक जाएंगे ऐसा मत सोचियेगा

तो मॉम्स उम्मीद है की आप भी एक नए बलून के साथ तैयार होंगी । हैप्पी, हेल्थी फॅमिली के लिए शुभकामनायें ।अगर आप इस क्षेत्र में वीडियो देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।