ये 7 सेलिब्रिटी माएं बता रही है गर्मियों में अलमारी सजाने के तरीके

गर्मी आ गयी है ! मुझे आपका तो पता नहीं लेकिन मैं तैयार हूँ। सूरज अब देर तक बाहर रहेगा, दिन में गर्मी बढ़ेगी, दिन लंबे हो जाएंगे और यही समय है गर्मियों में पहनने वाले ड्रेसज को तय करने का ।ईसिलिये अगर आपने अब तक वार्डरॉब तैयार नहीं किया है तो अब तैयार हो जाइए रंगीन और चमकीले रंग के कपड़ों, ड्रेसज और स्कर्ट्स को इकठ्ठा करने के लिए। चाहे आप वर्किंग मॉम हैं, या घरेलु मॉम ये सही समय है अपने भीतर के स्टाइलिस्ट को काम पर लगाने का ।
अगर आपने शुरू नहीं किया है तो इन सेलिब्रिटी मॉम्स को देखिये और सीखिये :
#1 ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व विश्व सुंदरी न सिर्फ एक सफल वर्किंग मॉम हैं बल्कि वो खुद को ड्रेस अप करने में भी माहिर हैं । उन्हें डॉल्स की तरह भारी भरकम कपड़े पहनना बहुत अच्छा लगता है । इसीलिए अगर आप भी इनकी तरह सोचती हैं तो इनकी इस पिंक फ्लारेड ड्रेस से कुछ सीखिये। गर्मियों में ये बहुत खूबसूरत भी लगती है ।
#2 शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on
फिटनेस के मामले में तो शिल्पा का कोई सानी नहीं है। बेटे के जन्म के बाद तो बहुत जल्दी ही बच्चे होने से पहले जैसी फिट दिखने लगी थीं । फिटनेस के साथ साथ शिल्पा एक पॉवर ड्रेसर भी हैं । योगा की सीडी के साथ साथ शिल्पा कई बिज़नस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं लेकिन शिल्पा को पता है की सबको कैसे साथ लेकर चलना है । अगर आपको कैज़ुअल पसंद हैं की आप कुंद्रा के इस सुंदर पीले लेस ड्रेस से सीख ले सकती हैं ।
#3 करिश्मा कपूर
2 बच्चों की माँ करिश्मा कपूर की ड्रेसिंग सेंस के अच्छे अच्छे लोग कायल हैं । वो एक कामकाजी महिला हैं जो कई प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स ले साथ व्यस्त रहती हैं लेकिन उन्हें अच्छे से पता है की शो स्टॉपर बनने के लिए क्या करना है । अगर आप अपने क्लोसेट में कुछ विंटेज कपडे रखना चाहती हैं जो आप करिश्मा का स्टाइल गाइड फॉलो कर सकती हैं ।
#4 ट्विंकल खन्ना
@hhcguiltfree #TwinkleKhanna keeps it understated yet classy in a #BCBG dress.
A photo posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on
मिसेज़ फनीबोन्स अपने कैज़ुअल लुक्स के लिए जानी जाती हैं । वो बहुत प्रोफेशनल पर सरल सी लगती हैं । इसीलिए अगर आप एक वर्किंग मॉम हैं या घरेलू महिला भी हैं जिसे कैज़ुअल लुक वाले ड्रेसज पसंद हैं तो खन्ना के स्टाइल को आप फॉलो कर सकते हैं ।
#5 मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी ने अपने कैरियर की शुरुवात क्रिकेट कमेंट्री से की जहाँ वो बहुत ही आत्मविश्वास से भरी दिखीं । वो भी एक वर्किंग मॉम हैं जिन्हें प्रोफेशनल लाइफ जीने के अलावा ये भी पता होता है की सेक्सी कैसे दिखें । वो अपने सिग्नेचर साड़ी डिज़ाइन और पश्चिमी और भरतोय परिधान को मिलाकर पहनने के लिए जानी जाती हैं। अगर आपको भी मिक्स मैच पसंद है तो आपको मंदिरा बेदी को फॉलो करना चाहिए ।
#6 मिनी माथुर
इन्हें इनकी सेंस ऑफ़ ह्यूमर और कमाल की स्क्रीन पर मौजूदगी के लिए जाना जाता है । उन्हें कैज़ुअल और स्टाइलिश कपडे पसंद हैं और इन कपड़ों में ये बता पाना बहुत मुश्किल होता है की वो एक माँ भी हैं ।
#7 सोनाली बेन्द्रे
सोनाली बेन्द्रे भी एक कूल मॉम हैं जो अपने घर को खूबसूरत बनाये रखने में व्यस्त रहती हैं । बहार जाने के लिए वो अक्सर वो सुपर कैज़ुअल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं । अगर आपको बोहो-चिक पसंद है तो फिर इन्हें फॉलो करें । गर्मियों में ये भी बड़े काम की चीज़ है ।
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।
Any views or opinions expressed in this article are personal and belong solely to the author; and do not represent those of theAsianparent or its clients.