7 हस्तियाँ जो अपने नए साल की छुट्टी विदेश में मना रहे हैं

बॉलीवुड के सेलेब्रेटी छुट्टी के मूड में हैं और विदेश में अपने नए साल की छुट्टियाँ मनाने की तैयारी कर चुके हैं . आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटी के बारे में जो नए साल की छुट्टी बाहर मनाने जा रहे हैं .
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की नई-नई शादी हुई है . ऐसे में दोनों गोवा में छुट्टियाँ मना रहे हैं . शहीद ने मीरा के साथ अपनी सेल्फी इन्स्टाग्राम पर शेयर की . उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया “With my Santa#happyholidays.”
शाहिद विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म रंगून में देखे जाएंगे .
दीपिका पदुकोण
बाजीराव मस्तानी के सफलता के बाद दीपिका और रणवीर नए साल की छुट्टियाँ मनाने मालदीव गये हैं . इस बात की चर्चा है की 2016 में दीपिका विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म कर सकती हैं वहीँ सुजोय घोष की कहानी 2 में भी उनके आने की संभावना है .
करीना कपूर खान
हर साल की तरह इस साल भी करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान के साथ ग्स्ताद में छुट्टियाँ मनाने निकल पड़े हैं . ये शाही कपल अपना नया साल शाही होटल में मनाएगा .
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने नए साल की छुट्टी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मनाने का फैसला किया है . खबर के अनुसार वो अपनी छुट्टी मेक्सिको में मनाएंगे लेकिन सूत्र ये भी बताते हैं की वो किसी और जगह भी जा सकते हैं . आलिया 2016 की शुरुवात शाहरुख़ खान के अगले फिल्म के साथ करने जा रही हैं .
रणबीर कपूर
ख़बरों के मुताबिक रणबीर कटरीना कैफ के साथ अपनी नए साल की छुट्टियाँ प्लान कर रहे हैं .जगह की जानकारी नहीं है लेकिन छुट्टी मनाना तय है .
शाहरुख़ खान
किंग खान दुबई जाने का प्लान बना चुके हैं . दिलवाले की सफलता के बाद शाहरुख़ नए साल का जश्न मनाने को तैयार हैं . 2016 की शुरुवात गौरी शिंदे की अगली फिल्म की तैयारी के साथ शुरू होगी .
वरुण धवन
वरुण धवन अपनी छुट्टी बार्सिलोना में अपने दोस्त के बैचलर पार्टी के साथ मनाने का प्लान बना चुके हैं . वरुण हाल ही में दिलवाले फिल्म में देखे गये थे .
इस आर्टिकल के बारे में आप क्या सोचते हैं ?
अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें . फेसबुक पर हमें लाइक करें और अप टू डेट रहे . अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी विचार रखना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें . और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें .
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
HindiIndusaparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स केलिए हमें Facebook पर Like करें ।