5 हस्तियों के बच्चे जो इंस्टाग्राम पर बहुत मशहूर हैं

ये हैं वो कुछ हस्तियों के बच्चे जो अपने एक ख़ास स्टाइल के कारण बहुत मशहूर हैं । बॉलीवुड में होनहार बच्चों की कमी नहीं है जो अपने माता पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर खासकर के इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालकर अपने ख़ास स्टाइल के वजह से काफी नाम हासिल कर लिया है ।
#1 आर्यन खान

जूनियर खान में बहुत साड़ी खूबी उनके पिता की ही है । शार्प फीचर्स। ये कहना जल्दबाजी होगी की वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे या नहीं लेकिन 55000 फॉलोवर के साथ इंस्टाग्राम पर हो पहले से ही काफी मशहूर हो चुके हैं ।
#2 ख़ुशी और जाह्नवी कपूर

श्रीदेवी की 2 बेटियां ख़ुशी और जाह्नवी कपूर ज्यादातर अपनी माँ के साथ ही घूमने जाते हैं । बड़ी बेटी जाह्नवी छोटी बहन ख़ुशी से ज्यादा सक्रिय नहीं हैं । ख़ुशी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं । उन्हीने हाल ही में श्रीदेवी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की इंस्टाग्राम पर।
अभी वो भले ही सिर्फ 14 साल की हो लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर करीब 44000 हैं ।
#3 नव्या नवेली नंदा

जब आप बिग बी के परिवार से होते हैं तो आपको आगे बढ़ने के लिए भी उतनी की कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। अमिताभ बच्चन की नतिनी ने भी इंस्टाग्राम पर कमाल की प्रोफाइल बना रखी है । नव्या सेवन ओक्स स्कूल लंदन में पद्धति हैं जहाँ शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान भी पढ़ते हैं । नव्या भी अपने नाना अमिताभ की तरह पियानिस्ट बनने की तैयारी में हैं ।
#4 आलिया फर्नीचरवाला

पूजा बेदी की बेटी आलिया 18 साल की ही और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फ़िल्म एंड टेलीविज़न को पढ़ाई कर रही हैं । वो भी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं । इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब 82000 फॉलोवर हैं ।
हाल ही में इन मनोरंजन पोर्टल ने उनकी तस्वीर को 'बॉलीवुड रेडी' टैग के साथ पब्लिश किया। पूजा बेदी से बात करते हुए ऐसा लगता है की उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है । "एक बच्चा जिसे बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत मिला हो, जो दुनिया के एक प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रही हो, जिसने आर्ट में राष्ट्रिय पुरस्कार जीता हो, जिसने इंस्टाग्राम पर 82000 फॉलोवर हों, आलिया जैसी लड़की महिलाओं के लिए रोल मॉडल होनी चाहिए" - पूजा बेदी
#5 साराह और इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने अपनी बहन सारा को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी।
इब्राहिम सफेद शर्ट और डार्क रंग के पैंट में थे जबकि सारा अब बफी हो चुकी है और प्रिंटेड श्रुग ड्रेस में और खूबसूरत लग रही थी । हाल ही में ली गयी उनकी एक फ़ोटो में पता चला की उन्होंने अपना वजन बहुत ज्यादा घटाया है लेकिन वो इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं । इसके उलट इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर 9000 फॉलोवर हैं ।
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।
Any views or opinions expressed in this article are personal and belong solely to the author; and do not represent those of theAsianparent or its clients.