ये Bug-Theme पर आधारित बर्थडे पार्टी की फ़ोटो देखकर आप भी कहेंगे wow

बच्चे सालभर अपने जन्मदिन का इंतज़ार करते हैं , वो अपने बर्थडे पार्टी को यादगार बनाना चाहते हैं । और उन्हें ये सरप्राइज देने का इससे बव्हटर तरीका और क्या होगा की आप किसी थीं पर आधारित बर्थडे पार्टी आयोजित करें । क्यों मॉम आप सब अग्री हो न ?
ये हैं कुछ सुपर डुपर फोटोज "Bug Theme"पर आधारित बर्थडे पार्टी के जो आपका दिल चुरा लेगा और आप भी बोल उठेंगे wow।।।

बर्थडे टेबल को "bug inspired" goodies से सजाना और यहाँ तक की "bug themed" केक देखकर ही मुह में पानी आ जाता है ।

ये bug themed केक क्या मजेदार लग रहे हैं . हैं ना ?
बीटल का जूस मग इतने क्रिएटिव तरीके से सजाया गया है की बस अभी ले जाने का मन करता है ।

ये goody bags कितने अच्छे से सजाये गए है । कमाल है न ?

ये स्नैक्स देखकर तो आपके मुँह में पानी आ जाएगा ।

ये क्या ! कप केक पर bugs का हमला । wow !

चलिए एक बार फिर इस ख़ास केक पर नज़र दौड़ाएं ।

केक की सजावट और इसकी डिटेलिंग देखकर आप भी कहेंगे wow!!

है न मज़ेदार बर्थडे पार्टी थीम ? मॉम्स क्या कहते हो आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।