Awww..कितने क्यूट हैं अजय देवगन और काजोल के बेटे युग

काजोल दो बच्चों की मां हैं और इस फेज को वाकई इंज्वॉय कर रही हैं। काजोल सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं और हमेशा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
काजोल एक बहुत ही प्यारी मम्मी है और हम सभी उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं। बेहद खूबसूरत और आकर्षक एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं और हमेशा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ऐसा लगता है कि उनके पांच साल के बेटे युग कॉफी के बडे शौकीन हैं। उनकी मां काजोल ने वेकेशन के दौरान की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि : "This Ramadan, let their be light". यहां देखिए उनका पोस्ट।
पिछले साल भी शिवाय शूटिंग के दौरान बुल्गारिया में अजय देवगन और परिवार वेकेशन काफी ज्यादा इंज्वॉय करते नजर आए थे।
अजय देवगन ने भी पिछले साल भी बुल्गारिया वेकेशन के दौरान की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें पूरी फैमिली सच में वाकई क्यूट लग रही है।
काजोल दो बच्चों की मां हैं और इस फेज को वाकई इंज्वॉय कर रही हैं। हाल में ही उन्होंने अपनी बेटी के साथ भी शेयर की थी।
अगर आपके पास कोई सवाल या रेसिपी है तो कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें।