5 भारतीय हस्तियाँ जो 2016 में माँ बनने जा रही हैं ।

2016 अर्पिता, कांची आदि सेलिब्रिटीज के लिए पहले ही बहुत लकी रहा है क्योंकि इसी साल ये माँ बनी हैं । लेकिन इनके अलावा भी ऐसे कई इंडियन सेलिब्रिटी हैं जो इस साल माँ बनने जा रही हैं । आइये जानते हैं ऐसे ही 5 सेलिब्रिटी के बारे में !
जेनेलिया देशमुख

रितेश ने हाल ही में एक वेबसाइट पर एक फ़ोटो शेयर की जिसमें जेनेलिया की दूसरी प्रेगनेंसी कन्फर्म हो गयी । उन्होंने ट्वीट किया “Her baby bump is visible in the picture and the mommy glow is back.”
एक महीना पहले बांद्रा के एक रेस्टोरेंट शटरबग में ये खबर सबसे पहले ब्रेक हुई । रितेश और जेनेलिया की शादी फरवरी 2012 में हुई और नवंबर 2014 में उन्हें पहला बेबी हुआ जिसका नाम रयान है।
एक महीना पहले बांद्रा के एक रेस्टोरेंट शटरबग में ये खबर सबसे पहले ब्रेक हुई । रितेश और जेनेलिया की शादी फरवरी 2012 में हुई और नवंबर 2014 में उन्हें पहला बेबी हुआ जिसका नाम रयान है।
गीता बसरा

क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी गीता बसरा इस साल अपना पहला बच्चा expect कर रहे हैं। गीता वापस यूके अपने माता पिता के पास जाने का प्लान बना रही हैं । इस महीने आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में उनकी मौजूदगी के बाद से ही उनकी प्रेगनेंसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे ।
कैरोल ग्रेसियस

कैरोल पिछले महीने ही अपने बेबी बम्प के साथ साड़ी में हैदराबाद के डिज़ाइनर गौरांग शाह रैंप वॉक करते नज़र आई थीं । उनका कहना था की साड़ी कोई भी महिला पहन सकती है फिर चाहे वो कोई प्रेग्नेंट महिला ही क्यों न हो ।
"मैं गौरांग के ये शोज़ कई सालों से करती आ रही हूँ, इसीलिए इस बार भी उन्होंने कॉल करके पूछा की क्या मैं आ सकती हूँ । मैंने उन्हें बताया की मैं प्रेग्नेंट हूँ जिसके बाद भी उन्होंने पूछा की क्या मैं रैंप वॉक कर सकती हूँ ? मैंने सोचने के लिए थोडा टाइम लिया । मुझे लगा की ये ड्रेसज हर तरह की महिलाओं को पहनने के लिए हैं इसीलिए अगर डिज़ाइनर को मेरी प्रेगनेंसी में रैंप वॉक से कोई परेशानी नहीं है तो फिर मैंने भी हाँ बोल दिया । और मुझे ये अनुभव बहुत अच्छा लगा ।"
"मैं गौरांग के ये शोज़ कई सालों से करती आ रही हूँ, इसीलिए इस बार भी उन्होंने कॉल करके पूछा की क्या मैं आ सकती हूँ । मैंने उन्हें बताया की मैं प्रेग्नेंट हूँ जिसके बाद भी उन्होंने पूछा की क्या मैं रैंप वॉक कर सकती हूँ ? मैंने सोचने के लिए थोडा टाइम लिया । मुझे लगा की ये ड्रेसज हर तरह की महिलाओं को पहनने के लिए हैं इसीलिए अगर डिज़ाइनर को मेरी प्रेगनेंसी में रैंप वॉक से कोई परेशानी नहीं है तो फिर मैंने भी हाँ बोल दिया । और मुझे ये अनुभव बहुत अच्छा लगा ।"
मीरा राजपूत

जब से डिज़ाइनर मसाबा मॉन्टेना ने मीरा राजपूत कपूर के एक इंस्टाग्राम पिक्चर को एक हफ्ते पहले रिपोस्ट किया है तबसे बॉलीवुड में ये माना जा रहा है की मीरा अपने पहले बेबी के साथ प्रेग्नेंट है । और इसके बाद इसी वीकेंड में शहीद कपूर ने उड़ता पंजाब के प्रमोशन के दौरान इस खबर की पुष्टि कर दी। अगर आपने ये ब्रेकिंग न्यूज़ मिस कर दिया है तो आप उन्हें यहाँ देख सकते हैं ।इस तरह के जीन के साथ ये तो तय है की बेबी कपूर बहुत ही क्यूट होने वाले हैं।
प्रियंका चौधरी

क्रिकेटर सुरेश रैना, जिनकी शादी पिछले साल हुई थी, उन्होंने हाल ही में गुड न्यूज़ की घोषणा की। उनकी पत्नी प्रियंका उनके पहले बेबी के साथ प्रेग्नेंट हैं और सुरेश बहुत जल्दी पिता बनने वाले हैं । अपने सभी फैन के साथ इस गुड न्यूज़ को उन्होंने प्रियंका की एक क्यूट फ़ोटो को "new mom" कैप्शन के साथ शेयर किया । इस तस्वीर में प्रियंका एक बेबी डॉल को बेबी शॉवर में डायपर पहना रही हैं । सुरेश ने इस फ़ोटो का कैप्शन दिया है " “Keep practicing hard love we have to do it together very soon.”
Aww, कितना क्यूट है न ?अब इन सभी बेबी के तस्वीरों का इंतज़ार करना बहुत मुश्किल काम है ।
Aww, कितना क्यूट है न ?अब इन सभी बेबी के तस्वीरों का इंतज़ार करना बहुत मुश्किल काम है ।
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।
Any views or opinions expressed in this article are personal and belong solely to the author; and do not represent those of theAsianparent or its clients.