21 साल की झारखण्ड की महिला ने परीक्षा भवन में बच्चे को जन्म दिया

भारती कुमारी अपने थर्ड इयर बैचलर ऑफ़ आर्ट के एग्जाम देने घर से 25 किलोमीटर दूर कॉलेज गयी और उसने गिरिडीह जिले के ही एक examination centre में कथित तौर पर लड़के को जन्म दिया । जितकुण्डि गाँव की रहने वाली और धनवर में आदर्श कॉलेज में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स का एग्जाम देने वो घर से 25 किलोमीटर दूर आया करती थी ।
एक लीडिंग डेली के खबर के मुताबिक कुमारी एग्जाम सेंटर में तय समय से 2 घण्टे पहले ही पहुँच गयी थी और आधे घंटे पहले उसे लेबर पेन शुरू हो गया। मीडिया से बात मरते हुए कॉलेज के आला अधिकारियों ने बताया की कुमारी बिल्कुल ठीक लग रही थीं जब वो एग्जाम देने हॉल पहुंची । लेकिन जैसे ही उन्हें लेबर पेन शुरू हुआ वैसे ही उन्होंने पास के ही नर्सिंग होम से सारी मेडिकल सहायता मंगवा ली ।
लेकिन इससे पहले की वो कुमारी तक पहुँचते, उसने पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया था । माँ और बच्चे दोनों को तुरन्त हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ दोनों के हालातों को स्वस्थ्य घोषित कर दिया गया । उन्हें उसी दिन दोपहर में डिस्चार्ज कर दिया गया ।Examination सेंटर के सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार ने लीडिंग डेली को बतया की 'सब बहुत खुश थे और भगवन का लाख लाख शुक्रिया अदा कर रहे थे की माँ और बच्चा दोनों को कुछ नहीं हुआ।""जैसे ही उसे लेबर पेन शुरू हुआ वैसे ही हमारी साथी विनीता कुमारी उन्हें एक खाली कमरे में ले जाने लगी लेकिन डिलीवरी रास्ते में ही हो गयी।"
Emergency birth को कैसे हैंडल करें ?
यहाँ नर्सिंग टीम बहुत हल्फि एक्शन में आ गयी थी लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप अकेली हों या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हों जो डिलीवरी करवा सके । ऐसी स्थिति में आप इन गाइडलाइन को फॉलो करके माँ और बच्चा दोनों को सुरक्षित बचा सकते हैं ।
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।