श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश के अन्नप्राशन संस्कार की क्यूट तस्वीरें देखना ना भूलें..

श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश कोहली ने हाल में अपना छठा महीना पूरा किया और अब समय उनके अन्नप्राशन संस्कार का था। एक्साइटेड मॉम श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर इस रश्म की खास तस्वीर शेयर की।
आपके बेबी के जन्म के बाद पहला एक साल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान कई खास मौके आते हैं। इसमें से एक होता है जब छठे महीने में आपका बेबी ठोस आहार लेना शुरू करता है।
भारत में इसे हम अन्नप्राशन संस्कार के तौर पर बहुत ही धूमधाम से बाकी परंपराओं की तरह मनाते हैं।
श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश कोहली ने हाल में अपना छठा महीना पूरा किया और अब समय उनके अन्नप्राशन संस्कार का था। एक्साइटेड मॉम श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर इस रश्म की खास तस्वीर शेयर की। यह रेयांश के अन्नप्राशन के दिन की तस्वीर है जो इंटरनेट पर इन दिनों छाई हुई है।
हमें कहना पड़ेगा कि वाकई रेयांश इतने क्यूट हैं कि हर कोई उन्हें बस देखता रह जाए। यम्मी मम्मी श्वेता तिवारी हमेशा रेयांश की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और हम क्या कोई भी उनकी तस्वीर देखकर बिना मुस्कुराए रह नहीं पाएगा।
श्वेता तिवारी ने अपने बेटे के जन्म के बारे में एक बहुत ही प्यारे से मैसेज के साथ सबको सोशल मीडिया पर बताया था। उन्होंने लिखा था “रेयांश कोहली..जिस पल तुम्हें उन्होंने मेरी गोद में रखा , तुम मेरी आत्मा में बस गए।“
पहला दिन जो 27 नवंबर था, तब से लेकर जब भी मॉम श्वेता तिवारी अपने बेबी की तस्वीर शेयर करती हैं वो बस हमारे दिल को छू जाता है। यहां रेयांश का एक और क्यूट वीडियो देखिए जिसे मदर्स डे पर शेयर किया गया था।
अपने बेबी के अन्नप्राशन संस्कार की योजना...
अन्नप्राशन संस्कार पश्चिम बंगाल और केरल में काफी पॉपुलर है और इन जगहों पर इसे काफी धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
अगर आप भी अपने बेबी के इस फंक्शन की योजना बना रही हैं तो इन बातों को अवश्य ध्यान में रखें।
- अपने बेबी के पेडिट्रिशियन से मिलें और जाने कि कौन सा भोजन पहली बार देना सुरक्षित होगा।
- चावल को ज्यादातर सबसे सुरक्षित माना जाता है। अगर आपने खीर की योजना बनाई है तो विकल्प के तौर पर चावल दाल भी तैयार रखें।
- सुनिश्चित कर लें कि भोजन बिल्कुल स्वस्थ्य और साफ तरीके से बना हो।बेबी को बिल्कुल साफ हाथों से खिलाएं।
- अपने बच्चे को दो चम्मच से अधिक नहीं खिलाएं क्योंकि पहली बार में अधिक खिलाना उनके पेट के लिए सही नहीं है।
- कभी कभी मेन्यू में ज्यादा तरह के भोजन को शामिल ना करें। कुछ सबसे महत्वपूर्ण और आधारभूत खानों को लिस्ट में शामिल करें।
अगर आपके पास कोई सवाल या रेसिपी है तो कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें।