मैंगो मेनिया: इस गर्मी में ज्यादा आम खाने के 6 कारण

पौष्टिकता
- 105 कैलोरी
- 76 फीसदी विटामिन सी
- 25 फीसदी विटामिन ए
- 11 फीसदी बी6 और बाकी बी विटामिन
- 9 फीसदी हेल्थी प्रोबायोटिक फाइबर
- 9 फीसदी कॉपर
- 9 फीसदी पोटैशियम
- 4 फीसदी मैग्नीशियम
#1 गट्स और पाचन शक्ति मजबूत बनाता है ।
आम में डीएट्री फाइबर होते हैं । इसके हर एक कप में 2.6 ग्राम डीएट्री फाइबर होते हैं । फाइबर पाचन शक्ति मजबूत करने के लिए बहुत जरुरी है । फाइबर युक्त डाइट दिल की बीमारियों और टाइप 2 के डायबिटीज को भी दूर रखता है ।
#2 विटामिन और मिनरल की भरमार होती है ।
एक आम में 20 से ज्यादा विटामिन और मिनरल होते हैं जिनमे विटामिन ए, विटामिन सी, सेलेनियम के साथ साथ जरुरी फ़ोटोकेमिकल होते हैं जो एक तेह के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में किसी भी तरह के फ्री रेडिकल डैमेज होने से बचाते हैं ।
लाइफस्टाइल से जुडी बीमारियों का मुख्य कारण है फ्री रेडिकल ।
इसमें मौजूद विटामिन ए आपके आँखों को थूक रखते हैं इसके अलावा बीटा कैरोटीन, अल्फा कैरोटीन और बीटा cryptoxanthin आदि macular degeneration को रोकते हैं । सिर्फ 100 ग्राम आम में हमें डेली की जरूरत का 25 परसेंट विटामिन ए मिल जाता है । विटामिन ए एक स्वस्थ त्वचा के लिए भी जरुरी है।
#3 इसमें फोलिक एसिड होता है
भारतीय महिलाओं की बात करें टी उनके लिए फोलिक एसिड बहुत जरुरी होता है और आम में तो ये कूट कूट कर भरा होता है । फोलिक एसिड प्रेगनेंसी के दौरान स्वास्थ्य बनाये रखता है और एनीमिया को भी आपसे दूर रखता है। इससे फर्टिलिटी बढ़ती है और गर्भपात की संभावना काम होती है।
#4 कैंसर से बचाव
साइंस के मुताबिक एंटीऑक्सीडेंट, खासकर के फाइटोकेमिकल से भरपूर चीजें ब्रैस्ट, प्रॉस्टेट, पैंक्रियास और ब्लैडर के कैंसर से बचाता है ।
#5 डायबिटीज को दूर रखता है
ज्यादातर लोग मानते हैं की आम खाने से डायबिटीज की संभावना बफ जाती है जो की बिल्कुल गलत है। आम बल्कि डायबिटीज को दूर रखता है । एक आम में 31 ग्राम प्राकृतिक शुगर होता है । ये आपको ज्यादा लग सकता है लेकिन स्टुडएस के मुताबिक ये ग्लाइसेमिक इंडेक्स में ये बहुत निचे है । बल्कि ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है । रातभर आम के 5-6 पत्तों को पानी में रख दें और अगले दिन इसे पिने से इन्सुलिन लेवल सही बना रहता है ।
#6 ये प्राकृतिक skin cleaner की तरह काम करता है ।
आम में खूबसूरती से जुड़े कई फायदे हैं । त्वचा के छिद्रों को ये खुला रखते हैं । इसके अलावा इसके पतले पतले टुकड़े करके 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाने से त्वचा तरोताजा लगती है ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।