बिना surgery के breast size कैसे बढायें ?

आप भी अपने आप को भी अक्सर आईने में देखकर बड़े ब्रैस्ट साइज़ के साथ आपके शरीर की कल्पना करती हैं ? तो आप भी उन महिलाओं में से हैं जो अपने ब्रैस्ट साइज़ से बिलकुल खुश नहीं हैं ।
खूबसूरत ब्रैस्ट एक महिला के शरीर को एक बेहतर अकार देने के साथ साथ उसे आत्मविश्वास भी प्रदान करती है ।
सर्जरी, स्तन के आकार को बढाने का एक तरीका हो सकता है लेकिन इसके अपने दुष्प्रभाव होते हैं । एक सर्जरी के बाद दुष्प्रभाव और जटिलताओं का डर भी इसे एक अच्छा विकल्प नहीं बनाते हैं।
लेकिन हार मत मानिए, बिना किसी सर्जरी के भी ब्रैस्ट साइज़ बढाने के कई तरीके हैं ।
कुछ खाद्य पदार्थों का नियमित रूप से सेवन करने से ब्रैस्ट साइज़ में वृद्धि होती है -:
सन का बीज फाइटोएस्ट्रोजन (आहार एस्ट्रोजेन ) के सबसे अमीर स्रोत में से माना जाता है और ब्रैस्ट साइज़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता हैं। अपने सलाद में इसका एक चम्मच जोड़े और कमाल देखें ।
मेथी और सौंफ जैसे चीजें हमेशा से ब्रैस्ट साइज़ बढाने के लिए इस्तेमाल होती आयीं हैं । अपने रोज के खाने में एक चम्मच मेथी और सौंफ डालें । आप इन्हें रातभर पानी में फूलने के लिए डालकर सुबह इसका सेवन कर सकते हैं ।
दिन में दो बार अपने ब्रैस्ट का मसाज करने से उसमे रक्त प्रवाह बेहतर होता है और उनका आकार बढ़ता है । इसके आलावा निम्नलिखित घरेलु और्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल करें :
- मेथी पाउडर और गर्म पानी के साथ एक पेस्ट तैयारकरें। ब्रैस्ट को इस से मालिश करें और 15-20 मिनट के बाद धो लें।
- मस्टर्ड के तेल में कुछ सौंफ के बीज डालें और उबाल लें .फिर इसे ठंडा करके ब्रैस्ट की मसाज करें ।
पेस्ट या तेल के साथ अपनी हथेलियों से स्तन की मालिश करें । अपने ब्रैस्ट पर अपने हाथ रखें , और धीमी गति के साथ अंदर की ओर रगड़ना शुरू करें । एक बार में ऐसा 50 बार करें ।
References: Breastmassage
अपने ब्रैस्ट की मांशपेशियों का व्यायाम करवाना बहुत जरुरी है अगर आप एक बड़े स्तन की इच्छा रखते हैं ।
-
पुश-अप करें
-
बेंच प्रेस, करें और हलके वजन उठाएं, एक अच्छे जिम इंस्ट्रक्टर से मिलें ।
कुछ योगा आसन ब्रैस्ट के मांशपेशियों को बेहतर बनाने में काम आते हैं जैसे -:
-
गौमुखासन
ज़मीन पर बैठ जाएँ दायें पैर को पीछे की ओर मोडें और उसपर बैठ जाएँ । अपने बायें घुटने को दायें घुटने पर रखें । अपने दायें हाथ को पीछे की और ले जाकर गर्दन को पड़ें । कोशिश करें की दोनों हाथों की उंगलियाँ आपस में बंद हो जाएँ। अपना सर ऊपर की ओर रखें।
-
भुजंगासन
पेट के बल लेट जाइए। दोनों पैरों, एड़ियों और पंजों को आपस में मिलाइए और पूरी तरह जमीन के साथ चिपका लीजिए। अपने शरीर को पैरों की उँगलियों से लेकर नाभि तक के भाग को जमीन से लगाइए। अब हाथों को कंधे के सामने जमीन पर रखिए। दोनों हाथ कंधे के आगे पीछे नहीं होने चाहिएं। हाथों के बल नाभि के ऊपरी भाग को ऊपर की ओर झुकाइए जितना सम्भव हो।
-
उष्टासन
इस आसन को करते समय सबसे पहले आप किसी समतल सतह पर आराम से बैठ जाए .अपने दोनों घुटनों को अन्दर की ओर मोड़ लीजिये । अपने पैरों से घुटने तक के हिस्से के सहारे खड़े हो जाइए । यानी को आप को घुटनों के बल बैठने की मुद्रा में रहना हैं. इसके बाद दोनों हाथों को ऊपर उठा ले । घीरे-धीरे पीछे की और ले जाए । और दोनों हाथों से अपने पैरों के तलवो को पकड़ने का प्रयास करें । इस क्रिया को करते समय धीरे-धीरे सांस लेते रहें ।
सही ब्रा पहनने से आपके ब्रैस्ट को एक सही आकार में बढ़ने में मदद मिलती है
-
पुश अप ब्रा पहले से एक स्टाइलिश लुक के साथ साथ आपको पर्याप्त क्लीवेज भी मिलती है ।
-
पैडेड ब्रा आपका स्तन के आकार को बढ़ाकर दिखाने में मदद करते हैं ।
-
फ्रिल के साथ टॉप या शर्ट पहनें । इससे अकार बढ़ा हुआ लगता है ।
-
सलवार कमीज़ या साड़ी ब्लाउज आदि पहनें ।
-
ऊँचे गर्दन वाली और समानांतर रेखाओं वाली शर्ट या टॉप पहनें ।
-
ब्राइट रंग ब्रैस्ट साइज़ को बढाते हैं, वहीँ हलके रंग उनके आकार को कम करके दिखाते हैं ।
-
ऊँचे गर्दन वाले कपडे पहनें जिनके रंग ब्राइट हों ।
-
अगर आप क्लीवेज दिखाने वाले कपड़े पहनती हैं तो आप अपने ब्रैस्ट के हिसाब से थोड़ा मेक अप भी कर लें। डार्क टोन वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जिससे आपके ब्रैस्ट देखने में बड़े लगेंगे ।
-
सही डाइट के साथ अपना वजन सदह्र्ण रूप से बाधाएं और स्वस्थ दिखें, इससे आपके ब्रैस्ट साइज़ में बढोत्तरी होती है ।
-
विटामिन ए, इ, सी एक स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है, इसलिए इन विटामिन को निरंतर लेते रहे ।
-
ज्यादा झुक के काम करने से आपके स्तन छोटे लग सकते हैं । सीधे बैठने से या चलने से आपने ब्रैस्ट की मांशपेशियों में रक्त प्रवाह सही तरीके से होता है और इससे ब्रैस्ट साइज़ बढाने में मदद मिलती है ।
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें।