ब्रा के 5 सुपर alternatives जो आप इस गर्मी में ट्राय कर सकती हैं

आपने कभी सोचा है की आप भी #GoBraLess कैंपेन काँहिस्सा बन सकती हैं जैसे पूरी दुनियाभर में हुआ? इस तरह से निरंकुश फ्री घूमना तो सबसे अच्छा रहेगा लेकिन क्या ये सच में संभव है ? इस तरह से घूमना कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाता है इसीलिए हम लेकर आये हैं 5 alternative जो आवक रिब्स को जकड़ कर नहीं रखेगा।
#1 Sew-in cup bras
ऐसा भी लगता है की बॉलीवुड का बेस्ट फ्रेंड sew-in cup bra ही है। हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और नेने, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल और अजय देवगन सबने इसे ट्राय किया ही है । इसे सबसे बेहतर बनाता है इसका hassle-free होना । आप इसे अपने किसी भी इंडियन वियर के साथ वहां सकते हैं यहाँ तक की ब्लाउज और अनारकली के साथ भी । इसके साथ आप बैकलेस या plunging नेकलाइन भी वहां सकते हैं ।
ऐसा भी लगता है की बॉलीवुड का बेस्ट फ्रेंड sew-in cup bra ही है। हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और नेने, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल और अजय देवगन सबने इसे ट्राय किया ही है । इसे सबसे बेहतर बनाता है इसका hassle-free होना । आप इसे अपने किसी भी इंडियन वियर के साथ वहां सकते हैं यहाँ तक की ब्लाउज और अनारकली के साथ भी । इसके साथ आप बैकलेस या plunging नेकलाइन भी वहां सकते हैं ।

#2 Bandeaus
ये कुछ ट्यूब टॉप्स की तरह होते हैं और गर्मी में तो ख़ास होते हैं। अगर आप बीच पर जा रही हैं तो ये आप्शन बेस्ट है । आप इसे underwire के साथ भी पहन सकती हैं।आलिया भट्ट ने फ़िल्म शानदार में इसे आपको पहले ही ट्राय करके दिखा दिया है । इसकी ख़ास बात ये है की ये स्ट्रैप्लेस होते हैं जिससे कांडों पर कोई बोझ नहीं रहता है ।
ये कुछ ट्यूब टॉप्स की तरह होते हैं और गर्मी में तो ख़ास होते हैं। अगर आप बीच पर जा रही हैं तो ये आप्शन बेस्ट है । आप इसे underwire के साथ भी पहन सकती हैं।आलिया भट्ट ने फ़िल्म शानदार में इसे आपको पहले ही ट्राय करके दिखा दिया है । इसकी ख़ास बात ये है की ये स्ट्रैप्लेस होते हैं जिससे कांडों पर कोई बोझ नहीं रहता है ।

#3 Padded camisole
आप इन्हें किसी भी गारमेंट शॉप में ढूंढ़ सकते हैं । इसे पैंट, जीन्स, या स्कर्ट के साथ भी पहना जा सकता है। अगर आप सिर्फ इसके साथ बाहर जाने में कम्फ़र्टेबल नहीं हैं तो इसके ऊपर एक जैकेट पहन लें। मस्तानी दीपिका पादुकोण ने इसे पहना था । आप भी इसे किसी ट्रेंडी नैकपीस या बेल्ट के साथ पहन सकते हैं ।
आप इन्हें किसी भी गारमेंट शॉप में ढूंढ़ सकते हैं । इसे पैंट, जीन्स, या स्कर्ट के साथ भी पहना जा सकता है। अगर आप सिर्फ इसके साथ बाहर जाने में कम्फ़र्टेबल नहीं हैं तो इसके ऊपर एक जैकेट पहन लें। मस्तानी दीपिका पादुकोण ने इसे पहना था । आप भी इसे किसी ट्रेंडी नैकपीस या बेल्ट के साथ पहन सकते हैं ।
#4 Sports bra
अगर आप ज्यादा fasionista किस्म की नहीं हैं तो ये आपके लिए सही है। हालाँकि इसे सिर्फ जिम आदि में पहनने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आप ब्रालेस रहना चाहती हैं तो आप इसे एक ढीले शर्ट के साथ पहन सकती हैं । इससे आप ज्यादा रिवील भी नहीं करेंगी और कूल और कम्फ़र्टेबल भी लगेंगी। जिमस्टार बिपासा बासु ऐसे ही एक ड्रेस में।
अगर आप ज्यादा fasionista किस्म की नहीं हैं तो ये आपके लिए सही है। हालाँकि इसे सिर्फ जिम आदि में पहनने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आप ब्रालेस रहना चाहती हैं तो आप इसे एक ढीले शर्ट के साथ पहन सकती हैं । इससे आप ज्यादा रिवील भी नहीं करेंगी और कूल और कम्फ़र्टेबल भी लगेंगी। जिमस्टार बिपासा बासु ऐसे ही एक ड्रेस में।

#5 Pasties
ये थोड़ी ट्रिकी है । आपको इसके साथ कम्फ़र्टेबल हिने के लिए बहुत कुछ सीखना होगा। ज्यादातर महिलाएं इसे ब्लाउज के अंदर या शर्ट के भीतर या स्ट्रैप्लेस के साथ पहनती हैं। miley cyrus ने भी इसे कई बार पहना है।हाल ही में नरगिस फाकरी ने MTV मूवी अवार्ड्स में पेस्टी को पहनने का तरीका बताया । सुपर कॉन्फिडेंट और सेक्सी !
ये थोड़ी ट्रिकी है । आपको इसके साथ कम्फ़र्टेबल हिने के लिए बहुत कुछ सीखना होगा। ज्यादातर महिलाएं इसे ब्लाउज के अंदर या शर्ट के भीतर या स्ट्रैप्लेस के साथ पहनती हैं। miley cyrus ने भी इसे कई बार पहना है।हाल ही में नरगिस फाकरी ने MTV मूवी अवार्ड्स में पेस्टी को पहनने का तरीका बताया । सुपर कॉन्फिडेंट और सेक्सी !
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और विचार कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।
Any views or opinions expressed in this article are personal and belong solely to the author; and do not represent those of theAsianparent or its clients.