बच्चों के सो जाने के बाद माओं के लिए चुपचाप करने वाले सेक्स टिप्स

हम यहाँ 10 ऐसे हॉट और स्टीमी सेक्स टिप्स दे रहे हैं जो आपकी तब काम आएंगी जब आपका बेबी बड़ी मुश्किल से सो जाता है । क्रिएटिव होने माँ यही टाइम होता है मॉम्स !

बच्चे के कमरे में एक एयर प्यूरीफायर रखें ताकि निचे हॉल से आने वाली किसी भी तरह की सेक्सी आवाज़ें यहाँ डाब जाएँ ।
So sneaky !!

एक दूसरे का चेहरा देखते हुए प्यार करें। जैसे ही आपको लगे की आप टेम्पटेशन से चीख उठेंगी तब अपने पार्टनर को किस करें । इससे शोर भी नहीं होगा और आप उनके नज़दीक भी रहेंगे।

अपनी साँसों को धीमे अंदाज़ में लें । इससे फायदा ये होगा की इससे और intense और multiple orgasm मिल सकता है । ओह ये तो सच में सेक्सी है, नहीं ?
बिस्तर पर communicate करने के नए तरीके ढूंढे । moaning की जगह कुछ वर्ड्स बोलें

अपने मुँह को व्यस्त रखें । 69 पोजीशन ट्राय करें । इससे आपका मुँह इतना बिजी रहेगा की आपको शोर मचाने का मौक़ा नहीं मिलेगा । और आपके हस्बैंड stimulation का आनंद उठा रहे होंगे। ये तो विन विन सिचुएशन है !

शॉवर के दौरान सेक्स करें ।
बहते पानी में आपके चीखने चिल्लाने की आवाज़ दब जाती है । अगर बच्चे ऐसी स्थिति में उठ भी गए तो वो पानी के बहने की आवाज़ ही सुन पाएंगे । time to get kinky !

अगर आपके husband noisy हो रहे हैं तो गैग का इस्तेमाल करें । एक टीशर्ट को फोल्ड करें और उनके दांतों के बीच फंसा दें । ये उन्हें चुप रहेगा और आप अपना enjoyment जारी रख सकती हैं।

खड़े रहने की पोजीशन ट्राय करें । या किसी कुर्सी का इस्तेमाल करें। या कुछ आरामदायक चीज़ निचे बिछाकर ट्री करें ।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।