देखिए आप भी.. इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में ऐश्वर्या और आराध्या ने गाया राष्ट्रगान

मां और बेटी दोनों सफेद ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और साथ में राष्ट्रगान गाकर सबका ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं।
ये ऐश्वर्या राय के लिए काफी गौरवपूर्ण लम्हा था और हो भी क्यों ना आखिर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले मेलबर्न में भारतीय तिरंगा फहराया। ऐश्वर्या राय अपनी साढ़े पांच साल की बेटी आराध्या के साथ इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में हिस्सा लेने गई हैं।
भारतीय स्वतंत्रता की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए अभिनेत्री ने भारतीय ध्वज को फहराया और आराध्या इसे काफी उत्साह के साथ देख रही थीं।
ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ने बेहद ध्यानपूर्वक राष्ट्रगान को गाया और उनके साथ वहां मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया। ऐश्वर्या लगातार आराध्या का मार्गदर्शन कर रही थीं कि भारतीय तिरंगा फहराते समय क्या-क्या करना चाहिए।
बच्चन बहू और बेटी दोनों पारंपरिक अवतार में सारी लाइमलाइट लेने में कामयाब रहीं। जहां ऐश्वर्या राय हल्का सफेद और हरे रंग लहंगा पहनी थी तो वहीं आराध्या सफेद घाघरा चोली में सुपर क्यूट लग रही थीं। 43 वर्षीय ऐश्वर्या राय बच्चन पहली भारतीय महिला है जिन्होंने मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भारतीय झंडा फहराया है।
पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने इस दौरान कहा कि वो काफी गर्व महूस कर रही हैं और साथ ही उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के ऑथरिटी का आभार भी जताया।
उन्होंने झंडा फहराने के बाद कहा कि "आजादी के 70वें सालगिरह को यहां मनाना निजी तौर पर मेरे और मेरी बेटी आराध्या के लिए यादगार लम्हा है। मुझे ये लम्हा जिंदगी भर याद रहेगा। थैंक्यू सो मच मेलबर्न।"
यहां आप भी वीडियो देखें कि कैसे आराध्या अपनी मम्मी के साथ मेलबर्न में इस समारोह में चार चांद लगा रही हैं: