दूसरी बार भी अनलकी? टूटने की कगार पर है श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की रिश्ता

इस कपल की शादी 2013 में हुई थी और इनका एक 10 महीने का बेटा रेयांश है।
जी हां हमें भी झटका लगा है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की माने तो श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की चार साल की शादी खतरे में हैं और दोनों अलग भी हो सकते हैं।
श्वेता तिवारी और अभिनव पिछले साल एक बेटे रेयांश के पैरेंट्स बने थे और सबको लगा था उनका बेटा जिंदगी में एक नई शुरूआत लेकर आया है। हालांकि उनके खास दोस्तों का कहना है कि ऐसा नहीं है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अभिनव के करियर और श्वेता की बतौर एक्ट्रेस सफलता को लेकर दोनों के बीच काफी अधिक वैचारिक मतभेद हैं।
अगर श्वेता की सफलता दोनों के बीच की दूरी का कारण है तो आपके यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि यही समस्या श्वेता के पूर्व पति राजा चौधरी के साथ भी थी।
बेगुसराय एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से 2013 में पूर्व पति को तलाक देने और खुद को संभालने के बाद शादी की। श्वेता तिवारी ने ये भी कहा था कि आखिरकार वो काफी खुश हैं और उनकी बेटी पलक को अभिनव के रूप में एक पिता और दोस्त मिल गया।
हालांकि अभिनव कोहली ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा है कि “श्वेता और मेरे बीच सब ठीक है। मैं कभी भी उसकी सफलता को लेकर असुरक्षित नहीं रहा। हम दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और काफी खुश हैं।“
हम भी यही चाहते हैं कि जो अभिनव बोल रहे हों वो सही हो!