कैसे जाने की आपकी माँ ही आपकी बेस्ट फ्रेंड हैं ।

अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद आप आओनी माँ के बहुत ज्यादा करीब हो जाती हैं । शायद ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि अब आप उन्हें समझ पाती हैं । शायद इसीलिए भी की उम्र के साथ आप बुद्धिमान होने के साथ साथ पेरेंट्स के प्रति संवेदनशील होती जाती हैं या शायद इसीलिए भी की वो हमेशा थोड़ी थोड़ी देर में बच्चे को आपकी गोद से ले लेती हैं । चाहे कारण कुछ भी हो आप अपनी माँ के बहुत करीब हो जाते हैं ।इतने करीब की आप उस वक़्त बेस्ट फ्रेंड की तरह हो जाते हैं । आज़ादी, टीनएज से बाहर आपका स्वागत हज इस नए समय में जहाँ आप घंटों अपनी माँ से फ़ोन पर बात करके पेरेंटिंग के गुड़ सीखेंगी। चीजें कैसे बदल जाती है न ?
आप उनके सलाह और मार्गदर्शन को मानती हैं ।
अब आप जब खुद एक माँ हैं, ऐसे में दुसरे माओं के सलाह बड़े काम आते हैं । इन सबसे ऊपर आपको अपनी माँ की सलाह सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसीलिए आप ज्यादातर उनसे ही सलाह लेती हैं । चाहे कोई भी स्थिति हो आपकी माँ आपको बताती रहती हैं की करना क्या है । और एक बेस्ट फ्रेंड की तरह आप उनकी बात मानती हैं ।
अगर आप किसी के सामने पूरी तरह से सच नहीं बोल पाते हैं तो इसका मतलब है की आप उस व्यक्ति के उतने करीब हैं नहीं । इसीलिए अगर आप किसी के साथ कुछ भी ईमानदारी से और सच सच बोल पते हैं तो वो आपकी बेस्ट फ्रेंड होते हैं ।
अगर आप अपनी माँ के साथ इस कम्फर्ट लेवल तक पहुंच गयीं हैं जहाँ आप उनसे साड़ी बाते बिना डरे और सच सच कह पति हैं तो वो कहीं न कहीं आपकी बेस्ट फ्रेंड ही हैं।
अगर ऐसी बात है तो मतलब आपकी माँ आपकी बेस्ट फ्रेंड हैं । आप उनकी तरह बनती जा रही हैं, बिलकुल उसी तरह जैसे कभी स्कूल में आप औने बेस्ट फ्रेंड के साथ घूमने निकल जाया करती थीं । आज अगर आप ध्यान दें तो वही काम आप अपनी माँ के साथ भी कर पाती हैं । या कभी आपको किसी ने कहा है की "तुम बिलकुल अपनी माँ की तरह बात करती हो" ? तब हो सकता है आपने मना कर दिया हो या आपको अजीब लगा हो लेकिन अब जब आप बड़ी हो गयी हैं तब आपको ऐसा नहीं लगता । ले देकर वो हैं तो माँ ही तो माँ की तरह ही बात करेंगी।
Hindi.indusparent.com द्वारा ऐसी ही और जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।