इन तीन घरेलू नुस्खों से मुझे मिली प्रेग्नेंसी पिग्मेंटेशन से मुक्ति..आप भी जानें

कई सारी चीजें पढ़ने और ट्यूटोरियल को देखने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं तीन उपचार को फॉलो करूंगी और मुझे वाकई इनसे फायदा मिला।
गर्भावस्था के दौरान हम में से कई लोग हाइपरपिग्मेंटेशन का शिकार होते हैं। कई बार ये थोड़ा बहुत हल्का सा दिखता है तो कई केस में ये धब्बे काफी बड़े और गाढ़े होते हैं।
जब मैं पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तो मैंने नोटिस किया कि मेरे चेहरे पर किसी तरह के दाग नहीं थे लेकिन आखों के आसपास गाढ़े चकते नजर आ रहे थे। इन नौ महिनों में कई हार्मोनल बदलाव हो रहे थे और मैं पूरी तरह डार्क सर्किल के गिरफ्त में आ चुकी थी।
हाइपरपिग्मेंटेशन मेरी आखों के आसपास तक ही सीमित रहा, लेकिन ये मेरी दूसरी मेरी प्रेग्नेंसी तक जारी रही और वो इसलिए क्योंकि मैंने इसे ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं किया था।
जैसे ही मैंने दूसरे बेबी को जन्म दिया, मैं सबसे पहले इन मार्क्स से छुटकारा चाहती थी। मैं इसके लिए कोई प्राकृतिक तरीका आपनाना चाहती थी। इसलिए मैंने कई घरेलू नुस्खों को देखा जो सुरक्षित भी हों और कारगर भी। इन सब को देखने और पढ़ने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं तीन नुस्खों को फॉलो करूंगी और इन तीन नुस्खों से मुझे काफी फायदा मिला

stevepb / Pixabay
-
नींबू का रस
इसे मैंने सुबह गर्म नींबू पानी पीने के साथ आजमाना शुरू किया। आप इसकी शुरूआत पहले सप्ताह में एक बार फिर दो बार भी कर सकते हैं।
- नींबू का रस निकालें और रूई के फाहे को इसमें डालकर गीला करें। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो जूस में हल्का पानी मिला दें।
- इसे जहां हाइपरपिग्मेंटेशन है वहां लगाएं।
- इस बात का ख्याल रखें कि ये आपकी आखों में ना जाए।
- इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और सादे पानी से धो लें।

summawhat / Pixabay
-
हल्दी
इस नुस्खे में नींबू का रस मिलाने से इसका असर और भी बढ़ जाएगा।
- एक चम्मच नींबू का रस और हल्दी पाउडर मिलाएं और दाग पर इसे लगाएं।
- बेहतर होगा कि इसे नहाने से पहले लगाएं और लगाकर कहीं बाहर खासकर सूर्य की रोशनी में ना जाएं। कम से कम इसे लगाने के एक घंटे बाद तक इसका ख्याल रखें।
- इसे 20 मिनट तक रहने दें।
- ठंढे पानी से चेहरा धो लें।

Couleur / Pixabay
-
कच्चा आलू
आप जितनी बार किचन में आलू का इस्तेमाल कर रही हों उतनी बार इसे आजमा सकती हैं।
- आलू को काट लें और इसकी एक साइड पर हल्का पानी लगाएं ताकि इसकी नमी बने रहे।
- जिस जगह हाइपरपिग्मेंटेशन है वहां आलू के नमी वाले साइड से मसाज करें।
- जब आलू का रंग काला होने लगें तब आलू के फांक को बदल लें।
- चेहरे पर आलू के जूस को सूखने दें और ठंढे पानी से धो लें।
इन घरेलू नुस्खों को अपनाने से मैं अपने हाइपर पिग्मेंटेशन दूर करने में कामयाब रही।इन नुस्खों के साथ एक अच्छे सन्स्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें। मैं घर के बाहर जाऊं या ना जाऊं लेकिन सन्स्क्रीन जरूर लगाती हूं और मेरा विश्वास कीजिए इससे फायदा होता है।