अगर हम 'कल' एक सभ्य समाज देखना चाहते हैं तो 'आज' अपने बेटे को हर लड़की की इज़्ज़त करना सीखाना होगा।
ये सोशल एक्सपेरिमेंट वीडियो उन सब लोगों के मुह पर एक करारा तमाचा है जो ये मानते हैं की एक लड़की पर हाथ उठाना, उसे डरना धमकाना और अपने से नीचा समझना हमारे भारतीय समाज और सभ्यता का हिस्सा है ।
असली मरदानगी क्या है ? ये छोटे- छोटे बच्चे बता रहे हैं ।
इस वीडियो से जुड़े अपने अनुभव, सुझाव और विचारों को कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें ।